उत्तराखण्ड
आपदा पीड़ित को नही मिल पा रहा मुआवजा, प्रशासन कर रहा है पीड़ित परिवारों की अनदेखी,,
जिला पिथौरागढ़ मुनस्यारी जोशा गांधीनगर तौक चुवारपानी 02 अक्टूबर से आपदा पीड़ित परिवार लगातार कर्मिक अनशन पर बैठे हुए है,आज दिनाक 05/10/2023 को आपदा प्रभावित लक्ष्मण पार्की, लक्षमन विश्वकर्मा,कर्मिक अनशन पर बैठे हैं, आपदा प्रभावित गौरव बजेला ने कहा तहसील प्रशासन को चेतावनी दिया हैं,शासन प्रशासन के घोर लापरवाही के चलते अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं हो पाई है, यदि समय रहते आपदा प्रभावित परिवारों को आपदा राहत सामग्री,पूर्ण रूप से ध्वस्त आवासीय भवन का प्रति परिवार आपदा मुवावाजा नही मिला तो दिनांक 7 अक्टूबर से गौरव बजेला आमरन अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
आपदा प्रभावित परिवारों के समर्थन में पूर्व ब्लाक प्रमुख रुद्र सिंह पंडा,सामाजिक कार्यकर्ता,ललित सिंह मेहता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दान सिंह बगरी क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश भाकुनी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जोशा बलवंत जोशाल ,श्यामू सिंह भंडारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य नीमा भंडारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर कोरंगा का समर्थन यथावत हैं।,