उत्तराखण्ड
संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय की बदहाल हालत से आमजनों को भारी परेशानी,
हल्द्वानी,,,संभागीय परिवहन विभाग, जो कि सरकार का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला विभाग होने के बावजूद, अपने ही कार्यालय की स्थिति को सुधारने में विफल है। जहां विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाकर जनता को जागरूकता का संदेश देता है, वहीं उसके कार्यालय की सड़कें और परिसर जर्जर अवस्था में हैं। विभागीय दो-दो प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय में बैठते हैं, परंतु उनकी लापरवाही और कार्यालय के बाहर की वास्तविक स्थिति जानने की नाकामी आम जनता को बेहद असुविधा में डाल रही है। विशेषकर बरसात के दिनों में कार्यालय परिसर में जलभराव की समस्या आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन जाती है।
सूत्रों के अनुसार, इस विभाग के कुछ अधिकारियों को संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण भी कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती। विभाग की इस लापरवाही से आम जनता को न केवल कार्य कराने में दिक्कत होती है बल्कि विभाग की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न भी लगते हैं।
सरकार को चाहिए कि वह विभागीय अधिकारियों को दफ्तर से बाहर निकालकर स्थिति का स्वयं अवलोकन करवाए और तत्काल सुधार के निर्देश जारी करें। आम जनता के हित में परिवहन कार्यालय परिसर का सुगठित और साफ-सुथरा बनाया जाना अनिवार्य है ताकि विभाग का संदेश और कार्य व्यवहार दोनों संतुलित रह सकें।
यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जबकि परिवहन विभाग के अंदर अनुशासनहीनता के भी कई मामले सामने आए हैं,
आम जनता की समस्याओं को देखते हुए अब विभाग की जवाबदेही और कार्यशैली में सुधार की बहुत आवश्यकता है, तभी जाकर इसकी विश्वसनीयता और प्रभावशीलता बनी रह सकेगी।















