उत्तराखण्ड
आयुक्त मोहदय आपके आदेश का कब अनुपालन होगा अब ये देखना है,
हल्द्वानी एक फरमान , आयुक्त दीपक रावत का,15 साल पहले का अतिक्रमण चिन्नत करने का एक फरमान जारी हुआ है मोहदय इस शहर में आप एसडीएम बन कर आए थे उसके बाद आप जिलाधिकारी के रूप में सुशोभित थे आपकी बहुत अच्छी सोच है आप ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे बेसमेंट सील किए थे जो मानचित्र में पार्किंग के रूप में दर्शाए गए थे उसके बाद वो सील का क्या हुआ ये विभागीय अधिकारी ही जाने ,, आज शहर की वो दुर्दशा हैं कि आप पैदल चलकर नही जा सकते आप बाजार को ही देख लीजिए सरकारी सड़को का किराया ले रहे हैं,, सड़क सरकार की और किराया व्यापारी खा रहे हैं, मोहदय आपके विजन को सैल्यूट करते हैं लेकिन,ये जो भी आपका आदेश जारी किया है अपने इसका विधिवत पालन होना चाहिए,, मै किसी आहित नही करूंगा लेकिन जो सरकारी सड़क को बेच कर अपना उल्लू सीधा कर रहे आप उन पर अवश्य करवाई करे, एवम मोहल्ले में कही लोगो ने सरकारी भूमि में पक्का निर्माण कार्य करा लिया है , ऐसे कई मामले हैं जो शायद आपके संज्ञान में नहीं होंगे,,,कई पीड़ितों का आपके द्वारा उनका न्याय मिला है बस ये ही आपसे एक अनुरोध है क्युकी आप एक ऐसे अधिकारी है जो जनहित का भला कर सकते हैं,,बाकी हम लिख तो सकते हैं लेकिन किसी पर हमारा कारवाई का अधिकार नहीं है,,आपकी कलम और हमारी कलम में जमीन आसमान का अंतर है आपकी कलम न्याय की है और हमारी कलम जनहित की है जो जनहित में होगा उसे उजागर कर हमारा दायित्व बनता है,,,