Connect with us

उत्तराखण्ड

गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” प्रतियोगिता का आयोजन,,

हल्द्वानी, गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में आज सिख मिशनरी कॉलेज द्वारा “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में 10 से 60 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और बड़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन दिल्ली से पधारे हरप्रीत सिंह जी और तरनप्रीत सिंह जी ने किया।प्रतिभागियों और टीमों को सम्मानित करते हुए प्रथम पुरस्कार ₹3100, द्वितीय ₹2100, तृतीय ₹1100 तथा चतुर्थ पुरस्कार ₹500 प्रदान किए गए। साथ ही सात प्रतियोगियों का चयन “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” टीवी शो के लिए किया गया।कार्यक्रम में सुरिंदर कौर, हरजीत कौर, बलजीत कौर, परमजीत कौर, इंद्रजीत कौर, अवनीत सिंह, सतवंत सिंह और गुरमीत कौर की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की सफलता में अहम योगदान दिया।इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा के मुख सेवादार सरदार हरजीत सिंह सच्चर जी तथा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के मुख सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा भी उपस्थित रहे। सिख मिशनरी कॉलेज, हल्द्वानी सर्किल ने गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में गुरमत सिद्धांतों, धार्मिक मूल्यों एवं सिख पहचान के प्रति प्रेम, जागरूकता और समर्पण की भावना को बढ़ावा देना था। सम्पूर्ण संगत ने इस आयोजन की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page