Connect with us

उत्तराखण्ड

इम्पीरियम विद्यालय में ‘वरिष्ठ नागरिक दिवस’ पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन,,

हल्द्वानी। गौलापार,,,इम्पीरियम विद्यालय में  वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 1 से 7 तक के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने मनमोहक नृत्यों और समूह गायन की प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का दिल जीत लिया। वातावरण आनंद और उत्साह से गूँज उठा।

कार्यक्रम की विशेषता विद्यालय के विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी के लिए आयोजित कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रही, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस विशेष दिन का आनंद उत्साहपूर्वक लिया। बच्चों और बुज़ुर्गों की सहभागिता ने कार्यक्रम को पारिवारिक और भावनात्मक रंग प्रदान किया।

समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी को संदेश दिया कि “वरिष्ठ नागरिक हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर हैं, उनका सम्मान करना और उनके आशीर्वाद को संजोकर रखना प्रत्येक परिवार का कर्तव्य है।”

विद्यालय के प्रबंधक  करणवीर सिंह गंगोला ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “जिन परिवारों में बुज़ुर्गों का आशीर्वाद बना रहता है, वे परिवार सदैव सुखी और समृद्ध होते हैं।”

कार्यक्रम का समापन भावनात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच हुआ, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और उनके प्रति कृतज्ञता के भाव को समाज में और सशक्त बनाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page