Uncategorized
लोहड़ी पर्व पर खुखरायण बरादरी का रंगारंग आयोजन ,,
उत्कृष्ट कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस की नूतन तिवारी को किया सम्मानित,,
हल्द्वानी। आज लोहड़ी पर्व के अवसर पर खुखरायण बरादरी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने पंजाबी गीतों पर स्टेज पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसने समारोह को उत्साहपूर्ण बना दिया।कार्यक्रम के दौरान खुखरायण बरादरी के अध्यक्ष नरेंद्र साहनी और महामंत्री प्रदीप सबरवाल ने उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही नूतन तिवारी को सम्मानित किया। बरादरी ने नूतन तिवारी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके ड्यूटी पॉइंट पर कभी जाम की स्थिति नहीं बनती।अध्यक्ष ने कहा, “शहर में हर जगह जाम लगा रहता है, लेकिन नूतन तिवारी अपनी जान जोखिम में डालकर निष्ठापूर्वक ड्यूटी निभाती हैं।” इस अवसर पर खुखरायण बरादरी ने सभी प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई दी।


























