Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने युवाओं की मांग मानी, परीक्षा प्रकरण होगा सीबीआई जांच के हवाले,

देहरादून।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को परेड ग्राउंड पहुंचे और आंदोलनरत युवाओं से सीधा संवाद किया। युवाओं की मांगों के मद्देनज़र उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित हालिया परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की संस्तुति की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि युवाओं के मन में किसी भी तरह का संदेह या अविश्वास न रहे। उन्होंने भावुक स्वर में बताया कि वे जानते हैं कि उत्तराखंड के युवा मेहनत और पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं और इसी दिशा में सरकार ने बीते चार वर्षों में पारदर्शी प्रणाली के तहत कार्य किया है।आंदोलन स्थल पर सीएम की मौजूदगीधामी अचानक परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि यह वार्ता मुख्यमंत्री कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन युवाओं के कष्ट को देखते हुए उन्होंने स्वयं मौके पर आना उचित समझा। उन्होंने कहा कि पारदर्शी भर्तियों के तहत अब तक 25 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं और इस दौरान शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं रही, केवल एक मामले में ही गड़बड़ी की बात सामने आई है।सीबीआई जांच और एसआईटी की स्थितिमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में यह प्रकरण हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में एसआईटी जांचाधीन है, लेकिन क्योंकि युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार सीबीआई जांच की संस्तुति करेगी और इसमें कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।मुकदमे होंगे वापसआंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को लेकर युवाओं को राहत देते हुए सीएम ने कहा कि यदि कहीं कोई मामला दर्ज किया गया है तो सरकार उन मुकदमों को वापस लेगी। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि अमृतकाल के इस विकसित भारत में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page