Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का समापन: हल्द्वानी में सफाई और सौन्दर्यीकरण का महाअभियान,

हल्द्वानी (संवाददाता): 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का समापन नगर निगम हल्द्वानी द्वारा चलाए गए विशेष सुंदरता और सफाई अभियानों के साथ हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम ने चार प्रमुख स्थानों—ट्रेंचिंग ग्राउंड, मंडी बाईपास, चंबल पुल और हीरानगर—को सुंदर और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहरी हिस्से को ‘श्री वन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां कूड़े के ढेर हटाकर एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह पहल कचरा निस्तारण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी।चंबल पुल पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। यहां से कचरे को हटाकर टाइल्स बिछाई गईं और बैठने के स्थान बनाए गए। इसके साथ ही पेड़-पौधे लगाकर क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ाई गई, जिससे यह क्षेत्र पहले से अधिक आकर्षक और स्वच्छ नजर आ रहा है।मंडी बाईपास पर स्थित कचरा स्थल को भी ‘श्री वन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां टाइल्स, पौधारोपण और सुंदरता के अलावा ‘वेस्ट टू वंडर’ की अवधारणा को अपनाया जा रहा है, जिससे कचरे से अद्भुत संरचनाएं बनाई जाएंगी।हीरानगर क्षेत्र के कायाकल्प का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। निगम का लक्ष्य है कि आगामी 15 दिनों में इन सभी स्थलों का सौंदर्यीकरण पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुंदर सार्वजनिक स्थल मिल सकें।समापन समारोह में नैनीताल सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि और निगम की टीम ने चंबल पुल पर चलाए गए सफाई अभियान में भाग लिया तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।निगम अधिकारियों के अनुसार, इन स्थानों पर पूर्व में भी कई बार सफाई अभियान चलाए गए, लेकिन लोगों द्वारा बार-बार कचरा डालना बंद नहीं हुआ। अब इन क्षेत्रों को खूबसूरत रूप दिया जा रहा है, जिससे वहां कचरा डालने की प्रवृत्ति रुके और जनता निगम के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करे। नगर निगम हल्द्वानी का यह सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान लगातार जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page