Connect with us

उत्तराखण्ड

स्थापना दिवस से पूर्व नगर क्षेत्र बागेश्वर में सफाई आभियान चलाया गया,

बागेश्वर , स्थापना दिवस से पूर्व नगर क्षेत्र बागेश्वर में सफाई अभियान चलाया गया। सोमवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने प्रात: मण्डलसेरा वार्ड में अधिकारियों के साथ साफ-सफार्इ अभियान चलाया गया। नगर में सफार्इ अभियान वार्डवार 7 से 10 नवंबर तक चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को शहर की नियमित सफार्इ हेतु स्वच्छता समिति बनाकर सक्रिय करने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें व अपना कूडा डस्टिबिन में ही डालें वे कूडे को इधर-उधर खुले में कतर्इ न फैकने की अपील भी की।

सोमवार को बिलौना के साथ ही नारायणेदव वार्ड में सफार्इ अभियान चलाया गया। वहीं 8 नवंबर को मण्डलसेरा उत्तरी व मण्डलसेरा दक्षिणी तथा 10 नवंबर को वार्ड चण्डिका, भागीरथी गधेरा तथा वार्ड वैणीमाधव व मेहनरबूंगा प्रवेश द्वारा से कॉलोनी तक सफार्इ अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए है। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को सफार्इ अभियान पूर्ण कर मय फोटोग्राफ आंख्या प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।

सफार्इ अभियान दौरान क्षेत्रीय जनता व रमेश पर्वतीय की मांग पर जिलाधिकारी ने सीएमओ ऑफिस के पीछे नदी से लगे खाली पडे भूमि पर पार्क बनाने के साथ ही पैदल पुल की रैलिंग ठीक करने व घाट प्रस्तावित करने व सीएमओ कार्यालय गेट के पास कलमठ खोलने के निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने सीएमओ भवन के पीछे झाडियों की सफार्इ करने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए। 

सफार्इ अभियान में नोडल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अशोक सिंह, अंकित कण्डारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन तथा अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार व उनकी टीम मौजूद थी। 

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page