उत्तराखण्ड
सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपाई ने किया हल्द्वानी नगर निगम में स्वास्थ शिवर का उद्घाटन,,
हलद्वानी ,नगर निगम हल्द्वानी सभागार में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया। इसका आयोजन डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया है। प्रथम दिन में लगभग 450 नगर निगम सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रत्येक कार्मिक को डाबर की तरफ से एक डाबर का एक लीटर का जूस तथा दवाइया उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डाबर द्वारा 3 आयुर्वेदिक डॉक्टर उपलब्ध कराए गए थे। इसके अतिरिक्त सीएमओ द्वारा भी एलोपैथिक शिविर भी लगाया गया। 3 एलोपैथिक डॉक्टर भी उपलब्ध थे शिविर में। इनके द्वारा भी स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाइया भी लोगो को उपलब्ध कराई गई। शिविर में सफाई कर्मियों हेतु आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यस्था की गई। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड बनाए जाने हेतु आपूर्ति विभाग की टीम उपलब्ध थी। शिविर का उद्घाटन नगर। मजिस्ट्रेट ए बी वाजपेई, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, डाबर से HR Head अनुरोध शर्मा, सिटी हेड तथा सीएसआर हेड एवं उनकी टीम उपस्थित थी।
















 
 
																						

 
																							
 
																							 
									 
																							


 
																							 
						 
						 
						
 
						


