उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में जन सुविधा शिविरों का सफल आयोजन, नागरिकों ने सेवाओं की सराहना की,
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 23 अगस्त 2025 को जन सुविधा शिविर आयोजित किए गए। यह शिविर वार्ड संख्या 45 के पार्षद कार्यालय और वार्ड संख्या 46 के अमृता आश्रम में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुए। शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना एवं विभिन्न विभागों की सेवाओं को सीधे जनता तक पहुँचाना था।
इन शिविरों में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 40 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए। विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों में नए ट्रांसफार्मर लगाने और विद्युत पोल स्थापित करने के आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पूर्ति विभाग में नए राशन कार्ड बनवाने तथा नाम जोड़ने संबंधी 11 शिकायतें दर्ज हुईं। इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड के तहत विवाह पंजीकरण के लिए भी आवेदन लिए गए।
नगर निगम से मिली 4 शिकायतों में मुख्य समस्या स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की थी, जिनका निस्तारण नगर निगम द्वारा आज शाम तक कर दिया जाएगा। नागरिकों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी बताया और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अभियान ने प्रशासन और नागरिकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर समस्याओं के शीघ्र समाधान में मदद की।
आगामी 25 अगस्त को वार्ड 43 (सेकेंड हैंड रेस्टोरेंट, नजदीक जीना भवन, छड़ायल सुयाल) और वार्ड 44 (पार्षद कार्यालय) में भी जन सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लेकर अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के सामने रखें।















