Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वच्छता शपथ में रिकॉर्ड बनाने पर हल्द्वानी नगर निगम को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,,नगर निगम ने 25 सितंबर 2025 को आयोजित स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्वच्छता ही सेवा है 2025 अभियान के तहत नगर निगम ने लगभग 1,32,400 लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जो प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए आज हल्द्वानी नगर निगम को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून के निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान नगर निगम ने पूरे हल्द्वानी नगर क्षेत्र में एक साथ श्रमदान और स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें नगर के प्रत्येक वार्ड, स्कूल, सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालय, अस्पताल, आर्मी कैंट क्षेत्र, बाजार और आम जनता को जोड़ने का प्रयास किया गया। विशेष रूप से स्वच्छता शपथ समारोह कालाढूंगी रोड पर महापौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें व्यापक जनसमुदाय ने भाग लिया।शपथ लेने वालों में छात्र, नगर निगम कर्मचारी, बैनी सेना, आईटीबीपी, भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खेल विभाग, फल-फूल विक्रेता, मंडी व तहसील कर्मचारी सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठन के सदस्य शामिल थे। इस आयोजन के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और जनसामान्य में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य था।हल्द्वानी नगर निगम ने इस सफलता में सहयोग देने वाले सभी विभागों, स्कूलों, पार्षदों, सेना बल, स्वयं सहायता समूह, पर्यावरण मित्रों, स्वास्थ्य कर्मियों, बैनी सेना, नगर निगम टीम एवं मीडिया बंधुओं को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है। सभी सहयोगियों को धन्यवाद पत्र भी भेजे जा रहे हैं।नगर निगम प्रशासन ने ये आश्वासन दिया है कि जनता के सहयोग से हल्द्वानी को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। हल्द्वानी नगर निगम की व्यापक जनभागीदारी और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सुव्यवस्थित प्रयास भविष्य में शहर के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page