Connect with us

उत्तराखण्ड

79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने सौंपी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को बड़ी जिम्मेदारी,

हल्द्वानी ,,,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के लिए 79वें स्वतंत्रता दिवस का अवसर ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लालकिले से अपने राज्यव्यापी संबोधन में घोषणा की कि प्रदेश के सभी 13 जनपदों में उच्च एवं रोजगारपरक शिक्षा के विकास एवं प्रचार-प्रसार हेतु विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनका समन्वय उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय करेगा।

यह निर्णय राज्य सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद औपचारिक रूप से घोषित किया गया है।


कुलपति का वक्तव्य

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा:

  • “यह पहल प्रदेश के युवाओं, विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने और गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगी।”
  • “जो लोग आर्थिक कारणों से अपने बच्चों को बाहर उच्च शिक्षा हेतु भेजने में असमर्थ हैं, उनके सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा।”

नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम

विश्वविद्यालय प्रदेश की आवश्यकताओं और भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित क्षेत्रों में नए पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में अग्रसर है:

  • पर्यटन एवं आतिथ्य
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • हिमालयी अध्ययन
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)
  • आपदा प्रबंधन
  • हस्तकला एवं विरासत संरक्षण

सेना से भी जुड़ाव

प्रो. लोहनी ने जानकारी दी कि इस माह बंगाल इंजीनियर्स रेजिमेंट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सेना के साथ उच्च शिक्षा को जोड़े जाने की विशेष पहल होगी।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, प्रोफेसर, कर्मचारी एवं छात्र समुदाय ने राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत किया और मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं समूचे मंत्रिमंडल का आभार प्रकट किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page