Connect with us

उत्तराखण्ड

चमचा गिरी से बाज आएँ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष: उवेश राजा


चमचा गिरी से बाज आएँ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष: उवेश राजा

आज ,वनभूलपुरा संघर्ष समिति संयोजक उवेश राजा ने उनके हल्द्वानी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष द्वारा निष्कासन किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि महानगर अध्यक्ष ने चमचागिरी की हदें पार करके बिना तहकिकात किए कि मैं कभी कांग्रेस एक रुपये का भी सदस्य रहा या नही , मेरा निष्कासन कर दिया ।जब में कांग्रेस का सदस्य ही नही तो निष्कासन कैसा।उवेश रजा ने कहा सच्चाई से घबराई हल्द्वानी कांग्रेस ने आनन फानन में कांग्रेस प्रत्याशी के इशारे में बिना जानकारी जुटाए कि वे कांग्रेस के सदस्य हैं भी या नही निष्कासन करके अपने मानसिक दिवालयेपन व बौखलाहट का परिचय दिया।इससे हल्द्वानी कांग्रेस की बेचैनी और बौखलाहट साबित होती।
हल्द्वानी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष को ज्ञात होना चाहिए कि कांग्रेस में निष्कासन का अधिकार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का होता है। इससे पता चलता है कि महानगर अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी के पिट्ठू बनकर काम कर रहे है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।इससे तो स्वयं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही बनती है।
उवेश राजा ने कहा कि वे विधिक राय लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के खिलाफ विधिक कार्यवाही करेंगे।
उवेश राजा ने कहा कि वे हमेशा से वनभूलपुरा क्षेत्र की समस्याओं व मालिकाना हक की लड़ाई,रेलवे की लड़ाई लड़ते आए है और आगे भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहेंगे।
हलद्वानी कांग्रेस ने हमेशा से वनभूलपुरा क्षेत्र के साँथ भेद भाव व गुमराह करने का काम किया है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत में हमेशा से वनभूलपुरा क्षेत्र की भूमिका रही है।
उवेश राजा ने कहा कि यदि महानगर अध्यक्ष सच में कांग्रेस के हितैसी हैं और जरा भी नैतिकता व हिम्मत है तो उस वाईरल आडियो जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत को भद्दी गालियों से नवाजा है और गंदी आवाजे निकाली गई हैं का संज्ञान लें और हल्द्वानी कांग्रेस प्रत्याशी का निष्कासन करके दिखाएँ अन्यथा अपना इस्तिफा दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page