उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 82 वाहनों के चालान चार सीज,
हल्द्वानी, डॉ गुरदेव सिंह,।संभागीय पपरिवहन अधिकारी।( प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी संभाग के निर्देशन पर आज परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 82 वाहनों के चालान किए गए । इसके साथ ही टैक्सी ,ऑटो, और ट्रक सहित चार वाहनो को सीज किया गया । आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन जितेंद्र सिंघवान , परिवहन कर अधिकारी श्री विमल उप्रेती के द्वारा चेकिंग कार्यवाही करते हुएटैक्सी ,मैक्सी, ऑटो, ई रिक्शा ,मोटरसाइकिल ,ट्रक आदि के टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन ,यूनिफॉर्म, हेलमेट ,सीटबेल्ट, नो पार्किंग आदि अभियोग में वाहनों के चालान किये । प्रवर्तन कार्रवाई हल्द्वानी -गोलापर- चोरगलिया, हल्द्वानी -लालकुआं एवं रुद्रपुर मार्ग पर की गई ।
प्रवर्तन कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक श्री रामचंद्र पवार, श्री चंदन डेला , श्री अनिल कार्की, श्री गोदान सिंह, श्री मोहम्मद दानिश आदि सम्मिलित रहे।