उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 79 वाहनों के चालान ,एक वाहन सीज
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी, डॉ गुरदेव सिंह। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी संभाग ने निर्देशन पर आज पारिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों के द्वारा हल्द्वानी- भीमताल- भवाली , हल्द्वानी -कालाढूंगी , हल्द्वानी गैस गोदाम मार्ग पर चेकिंग अभियान संचालित करते हुए 79 वाहनों के चालान किये।
आज परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे, श्रीमती अनुभा आर्य,परिवहन निरीक्षक श्री गिरीश कांडपाल, श्री नंदन रावत के द्वारा विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान संचालित करते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी, मैक्सी, बस, ट्रक, ऑटो, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल , कार आदि वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन वर्तन कार्रवाई की गई ।
प्रवर्तन कार्रवाई नो पार्किंग, निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनना, सीट बेल्ट, हेलमेट ,ओवरलोड, टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन आदि अभियोग में की गई। इस कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक चंदन सुप्याल, चंदन ठेला, अरविंद ह्यांकि, अनिल कार्की, गोधन सिंह , परिवहन आरक्षी सुश्री हंसी, प्रकाश, पवन आदि सम्मिलित रहे।

