उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 149 वाहनों के चालान 04 सीज,
परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 149 वाहनों के चालान 04सीज
हलद्वानी डॉ गुरदेव सिंह। संभागीय परिवहन अधिकारी।( प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा ) हल्द्वानी के निर्देशन पर आज सम्भाग परिवहन विभाग के सघन चेकिंग अभियान में अंतर्गत आज 149 वाहनों के चालान किए गए और टैक्सी व ऑटो सहित चार वाहनों को सीज किया गया। आज सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी प्रवर्तन श्री जितेंद्र सिंघवान ,परिवहन कर अधिकारी एनपी आर्य, श्री विमल उप्रेती के द्वारा हल्द्वानी बरेली ,हल्द्वानी कालाढूंगी व हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जिसमें 149 वाहनों के चालान किए गए। चेकिंग अभियान में ई रिक्शा, ऑटो, बस, ट्रक ,टैक्सी, मैक्सी, मोटरसाइकिल आदि वाहनों को चेक कर नियम विरुद्ध और सड़क सुरक्षा अभियोग -ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, भार वाहनों में सवारी का परिवहन, हेलमेट ,सीटबेल्ट, नोपार्किंग, टैक्स, परमिट, लाइसेंस, यूनिफार्म ,गलत साइड में वाहन संचालन आदि अभियोग में विभिन्न वाहनों के चालान किए गए।
चेकिंग अभियान में सहायक उप निरीक्षक श्री गिरीश कांडपाल, श्री रामचंद्र, श्री अनिल कार्की, श्री चंदन डेला, श्री अरविंद सिंह , श्री मोहम्मद दानिश , श्री महेंद्र कुमार आदि सम्मिलित रहे है ।
डॉ गुरदेव सिंह
संभागीय परिवहन अधिकारी
( प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा )
हल्द्वानी संभाग