उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 62 वाहनों के चालान 06 वाहन सीज,
हल्द्वानी ,डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी संभाग के निर्देशन पर आज पारिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही में आज 62 वाहनों के चालान किए और 06 वाहनों को सीज किया।
आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी विमल उप्रेती ,श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक नंदन रावत, गिरीश कांडपाल के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई की। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान भी संचालित किया गया। चैकिंग में बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, कार, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, ऑटो आदि वाहनों को चेक करते हुए परमिट शर्तों का उल्लंघन, निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनना, लगेज ओवरसाईज, ओवरलोड ,फिटनेस, टैक्स, हेलमेट, नोपार्किंग, सीट बेल्ट आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गयी। सीज वाहनों में चार ई रिक्शा, एक ऑटो और एक पिकअप वाहन सम्मिलित है।
इस कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक चंदन सुप्याल, चंदन ठेला, अरविंद ह्यांकि, श्री अनिल कार्की , परिवहन आरक्षी सुश्री हंसी, प्रकाश,पवन प्रवर्तन चालक महेंद्र कुमार विनोद कुमार आदि सम्मिलित रहे।

