उत्तराखण्ड
सम्भागीय परिवहन द्वारा दिनांक 26.10.2023 से 31.10.2023 तक जनपद नैनीताल में चैकिंग अभियान में 210 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज,,
हलद्वानी। सम्भागीय परिवहन दिनाक 26.10.2023 से 31.10.2023 तक जनपद नैनीताल में चैकिंग अभियान में 210 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज
जनपद नैनीताल में मोटरयान अधिनियम 1988 एवं सपठित केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 एवं उत्तराखण्ड कराधान अधिनियम 2003 के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में संचालित वाहनों के विरूद्ध दिनांक 26.10.2023 से 31.10.2023 तक निरन्तर जारी चैकिंग अभियान परिवहन विभाग द्वारा 210 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 40 भारवाहनों, 39 दो पहिया वाहन, 11 ऑटो / ई-रिक्शा, 03 बसें एवं अन्य 104 वाहनों के चालान किये गये तथा 06 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया, अभियान के दौरान 71 ओवरस्पीडिंग, 15 ओवरलोड यात्री वाहन, 07 ओवरलोड भारवाहन के चालान किये गये, 11 वाहन बिना फिटनेस, 10 बिना परमिट, 17 बिना लाईसेन्स, 33 बिना टैक्स, 18 बिना बीमा, 36 बिना हेल्मेट, 22 बिना सीटबेल्ट, 02 ट्रिपल राईडिंग सहित 49 अन्य अभियोगों में चालान किये गये।
सभी प्रवर्तन दलों को सभी प्रकार के वाहनों में निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।