उत्तराखण्ड
जीरो जोन में प्रवेश करने वाले ई रिक्शा एवम आटो रिक्शा के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया,,
कमल राजपाल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश अनुसार आज यातायात प्रभारी राकेश महारा ने चैकिंग अभियान चलाया जिसमे ई रिक्शा एवम आटो रिक्शा जो कि अपने निर्धारित रूट प्लान पर न चलना एवम नो जॉन में प्रवेश कर रहे एवम यातायात नियमों की अवेलना की जा रही जिसको लेकर यातायात प्रभारी राकेश महारा ने 45,चालान नकद कर उनसे जुर्माना वसूला गया एवम 15 चालान कोर्ट के किए गए और 2 ई रिक्शा सीज किए उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी यातायात प्रभारी राकेश महारा ने वाहन चालकों एवम वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा है कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए अगर कोई वाहन चालक नियमो का उल्लघंन करता पाया गया तो सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चालान किया जा सकता है ,आपकी सुरक्षा के लिए हम सदैव तत्पर है,,