उत्तराखण्ड
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन
हलद्वनी विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद मैं जनजागरूकता हेतु हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र मे जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया , रैली को डॉ रश्मि पंत द्वारा हरि झंडी दिखाई गई।
रैली राजपुरा खेत्र से होते हुए नगर निगम तक गयी । रैली से पूर्व आशा कार्यकर्ताओं , अर्बन क्षेत्र चिकित्सालय व उपस्थित जनसमूह को सम्भोदित करते डॉ रश्मि पंत ने बताया कि इस वर्ष 54235 लोगो की ,की हेपेटाइटिस की जांच अभी तक जनपद में की गयी है ,जिसमे हेपेटाइटिस B के 180 तथा हेपेटाइटिस C की 20 व्यक्ति धनात्मक पाए गए और वे उपचाररत है। जनपद मैं BD Pandey जिला चिकित्सालय नैनीताल तथा सुशीला तिवारी चिकित्सालय हेपेटाइटिस उपचार के केंद्र के रूप मे निर्धारित है,उनके अतिरिक्त जनपद के सभी HWCs केंद्रों मैं विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया
आयोजन मैं डॉ राजेश ढकरियाल, डॉ सुधी fcर चौहान, अजय भट जिला कार्यक्रम प्रबधक, प्रमोद भट , कमलेश बचखेती , सुरेश डंगवाल, राघवेन्द्र रावत इत्यादि उपस्थित थे