उत्तराखण्ड
धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व,,
गुरु गोविंद सिंह जी दे 355, वे प्रकाश पर्व पर आज गुरूद्वारा सिंघ सभा द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस रखी गई जिसमें उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी दे प्रकाश पर्व,विस्तार पूर्ण जानाकारी देते हुए बताया कि आगामी,28 दिसंबर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी 3,जनवरी 2023 को नगर कीर्तन निकाला जायेगा जो 11 बजे प्रारंभ होगा रामलीला मैदान से निकल कर नैनीताल रोड तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन से रेलवे बाजार होते हुए सिंधी चौराह से नैनीताल रोड से गुरु गोविंद चौक से होते हुए रामलीला मैदान में समापन होगा शोभा यात्रा के दौरान बाइक स्टंट करने वाले पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा आयोजक मण्डल द्वारा अपील की है कोई सज्जन कोई भी ऐसा कार्य न करें जो नियम विरुद्ध हो ,अगर कोई भी स्टंट करता पाया गया तो उसके लिए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी जिम्मेदार नहीं होगी , कोविड नियमो की जो भी सरकार द्वारा गाइड लाइन होगी उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,,एवम 5 जनवरी को एक धार्मिक दीवान सजाया जाएगा जिसमे पंथ के महान कीर्तनीय एवम पंथ के प्रचारक द्वारा अपने कीर्तन से संगत को नियाल करेगे उपरांत गुरु का लंगर व्रताया जायेगा, इस दौरान नरेंद्र जीत सिंह रोडू रंजीत सिंह, जगजीत सिंह आनद,परमजीत सिंह, पम्मा , सुखबीर सिंह, जगमीत सिंह मित्ती, अमाजीत सिंह सेठी,अमजीत सिंह पिंडी,,आदि मौजूद थे