उत्तराखण्ड
हरेला का त्यौहार मनाओ धरती मां का ऋण चुकाओ,
नैनीताल हरेला पर्व के अवसर पर नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत हनुमानगड़ी में माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल जी.नरेन्द्र एवं माननीय न्यायाधीशगण की उपस्थिति में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माननीय। न्यायाधीशगणों द्वारा हरेला का त्यौहार मनाओ धरती मां का ऋण चुकाओ एक पेड़ मां के नाम थीम के अन्तर्गत जंगल में पायी जाने वाली विभिन्न प्रजातियों के साथ ही फलदार पौधे रोपित किए गए। इस दौरान माननीय मुख्य न्यायाधीश जी नरेन्द्र सहित अन्य न्यायाधीशगण, उच्च न्यायालय व वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

