उत्तराखण्ड
सीबीसी नैनीताल ने की स्वच्छोत्सव 2025 की शुरुआत,
नैनीताल। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव 2025 की शुरुआत कर दी है। सीबीसी नैनीताल के सभी कार्मिकों ने हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर के आसपास सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सबसे पहले मंदिर के गेट से लेकर पार्क तक की सड़क साफ की गई, फिर पार्क में बिखरे कूड़े की सफाई की गई। इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर से शीतला देवी माता मंदिर तक के मार्ग की झाड़ियों और कूड़े को भी साफ किया गया।क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने बताया कि इस वर्ष की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है। 25 सितंबर को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के उद्देश्य से स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ा जाएगा। इस दौरान सीबीसी के कलाकारों ने स्वच्छता का गीत भी प्रस्तुत किया।इस सफाई अभियान में आनंद सिंह, गोपेश बिष्ट, शर्मिष्ठा, दीपा, शोभा, भास्कर, दीवान सिंह, राजेश, भूपेंद्र जड़ौत सहित अन्य लोग शामिल रहे।यह अभियान जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता उत्सव का हिस्सा है, जिसमें जनसहभागिता से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
















