उत्तराखण्ड
कैप्टन अजय सिंह यादव का हल्द्वानी दौरा का चतुर्थ दिन, संगठन सृजन अभियान को मिला अभूतपूर्व जनसमर्थन,कैची धाम पहुँच बाबा नीम करौली महाराज के किये दर्शन,
हल्द्वानी, कैप्टन अजय सिंह यादव का हल्द्वानी दौरा का चतुर्थ दिन, संगठन सृजन अभियान को मिला अभूतपूर्व जनसमर्थन, कैची धाम पहुँच बाबा नीम करौली महाराज के किये दर्शन।
संगठन सृजन अभियान के हल्द्वानी पर्यवेक्षक कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज चतुर्थ दिन दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता की।
स्वराज आश्रम में कांग्रेस एस.सी., एस.टी. एवं ओ.बी.सी. विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक के उपरांत कैप्टन यादव “जय बाबा नीम करोली वृद्धा आश्रम” पहुँचे। वहाँ उन्होंने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया एवं उन्हें भोजन कराकर सेवा-भाव का परिचय दिया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने कैप्टन यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि –
“सर्वजन सेवा ही वास्तविक राजनीति है। राहुल गांधी जी आज सर्वजन सेवा के ध्वजवाहक बनकर गरीब, असहाय और मजबूर लोगों की उम्मीद का केन्द्र बने हैं तथा सड़क से लेकर सदन तक निरंतर संघर्ष कर रहे हैं।”
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया कि कैप्टन यादव जी के हल्द्वानी प्रवास का आज चतुर्थ दिन का कार्यक्रम सम्पन्न। कल वे दिल्ली प्रस्थान से पहले प्रातःकाल पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओ से करेंगे रायसुमारी।
हल्द्वानी महानगर कांग्रेस परिवार को पूर्ण विश्वास है कि कैप्टन यादव आलाकमान को सही दिशा-निर्देश देकर हल्द्वानी कांग्रेस को एक सक्षम कप्तान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
आज के कार्यक्रमों में नैनीताल अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इंद्रलाल आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष महेशानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल आर्य, पार्षद एडवोकेट धर्मवीर, दीपा टम्टा, शशि वर्मा, गोविंदी लोबियाल, महेंद्र कुमार, शंकर कोहली, गणेश टम्टा, किशन लाल, मोहन चंद्र, अनिल कुमार, एडवोकेट सुनील कुमार, देबू भाई, डी.आर. आर्य सहित अनेक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
















