उत्तराखण्ड
सड़कों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान, संभागीय परिवहन अधिकारी ने की वाहन स्वामियों से अपील,
हल्द्वानी। ,,शहर की सड़कों पर अवैध पार्किंग के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। इसी को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अरविंद पांडे ने वाहन स्वामियों से सख्त अपील की है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। अधिकारी ने चेतावनी दी कि जो भी वाहन निर्धारित स्थानों के अलावा सड़कों या अनधिकृत जगहों पर खड़े पाए जाएंगे, उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर वाहनों को सीज भी किया जा सकता है ।ट्रैफिक बाधा से जनता को परेशानीसंभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़कों के किनारे अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है। इससे राहगीरों और अन्य वाहनों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुरक्षित और दुरुस्त बनी रहे।विभागीय कार्रवाई और सीजिंग की चेतावनीअरविंद पांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि लगातार वाहनों की अनधिकृत पार्किंग को लेकर निगरानी और अभियान चलाया जा रहा है। यदि किसी वाहन स्वामी ने निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य जगह वाहन पार्क किया तो विभाग बिना किसी चेतावनी के उसका चालान करने के साथ-साथ वाहन को सीज भी कर सकता है। विभाग द्वारा पहले भी समय-समय पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों के चालान और सीजिंग की कार्रवाई की जा चुकी है ।नागरिकों से सहयोग की अपीलपरिवहन अधिकारी ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। इससे शहर में सुगम यातायात और जनकल्याण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
















