Connect with us

उत्तराखण्ड

धनतेरस पर हल्द्वानी में 420 करोड़ का कारोबार।

ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल और बर्तनों में रही सबसे ज्यादा रौनक, कपड़े व मिठाई की बिक्री भी बढ़ी

हल्द्वानी। दीपावली से पहले धनतेरस के अवसर पर शनिवार को हल्द्वानी के बाजारों में दिनभर जबरदस्त रौनक रही। सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बर्तन, ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस वर्ष सबसे अधिक कारोबार दर्ज किया गया। शनिवार को शहर सहित पूरे जिले में करीब 420 करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान लगाया गया है।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के अनुसार इस बार जीएसटी स्लैब में बदलाव का सकारात्मक असर बाजार पर पड़ा है। कीमतों में कमी से ग्राहकों की खरीदारी बढ़ी है। वहीं, व्यापार पिछले साल की तुलना में अधिक रहा है।सोना-चांदी में 123 करोड़ का लेन-देनमहंगा होने के बावजूद सोना-चांदी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। तनिष्क और रिलायंस जैसे बड़े शोरूम में उच्च वर्ग ने गोल्ड कॉइन, डायमंड रिंग, चेन और टॉप्स की खरीदारी की। सराफा बाजार की 123 करोड़ रुपये का ज्वेलरी कारोबार हुआ।12 करोड़ की खनक बर्तन बाजार में शुभ दिन होने के कारण लोग बर्तन की खरीदारी के लिए सुबह से ही दुकानों पर पहुंचे। स्टील और क्रॉकरी बर्तनों की सबसे ज्यादा मांग रही। मंदिरों के लिए पीतल के बर्तन खूब बिके। बर्तन कारोबारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि जिले में करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।वाहन बाजार में बिकी 260 करोड़ की गाड़ियां।जीएसटी की छूट का लाभ उठाते हुए ग्राहकों ने पहले ही बुकिंग कर ली थी। नैनीताल मोटर्स के मैनेजर नरेंद्र तिवारी ने बताया कि इस बार 250 से 260 करोड़ रुपये का वाहन कारोबार हुआ है। कई ग्राहक डिलीवरी भाई दूज तक लेंगे।सिंध स्वीट के स्वामी ने कहा कि इस बार और ड्राईफ्रूट में 6 करोड़ का व्यापार देसी घी पर जीएसटी घटने से कुछ मिठाइयां सस्ती हुईं। लड्डू, सोनपापड़ी और मिक्स मिठाइयों की बिक्री अधिक रही। लगभग छह करोड़ रुपये की मिठाई और ड्राईफ्रूट बिके।कपड़ों में पांच करोड़ की बिक्री हल्द्वानी के रेडीमेड और हैंडलूम बाजार में भी ग्राहक उमड़े। गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी रही। पांच करोड़ रुपये के कपड़े बिके।इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 14 करोड़ की खरीदारीजीवी परिवार और कुमाऊ रेडियोज समेत शहर की 50 से अधिक दुकानों में टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर दिए जा रहे छूट ऑफर के कारण ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। कुल 12 से 14 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।मंदा रहा इन वस्तुओं में कारोबार शनि प्रदोष संयोग के कारण तेल, झाडू और लोहे की बिक्री इस बार कम रही। खिलौने व बताशों के दाम भी बढ़े, जिससे बिक्री प्रभावित हुई। अन्य वस्तुओं में भी रही रौनक फर्नीचर, सजावटी सामान, दीये, मोमबत्ती, और आर्टिफिशियल फूलों की माला की दुकानों पर भी ग्राहकों का रुझान रहा। फर्नीचर में तीन से चार करोड़ का कारोबार हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page