उत्तराखण्ड
ब्लॉक प्रमुख ने भल्यूटी ग्राम को समर्पित किया सामुदायिक भवन
भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत भल्यूटी ग्राम को ब्लाक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने सामुदायिक भवन व यात्री शेड जनता को समर्पित किया। साथ ही एक कक्ष का निर्माण कराया है भवन निर्माण में ग्राम पंचायत व राज्य वित्त की धनराशि से बनाया गया है। प्रमुख ने कहा सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत के पंचायत कार्यालय ,सभा, सांस्कृतिक, सहित अन्य कार्यों के लिए लाभ कारी होगा। इस भवन का उपयोग अन्य स्तर पर भी किया जाएगा। सामुदायिक भवन का लाभ ग्राम पंचायत के साथ अन्य ग्राम पंचायत को भी लाभ मिलेगा। ग्राम पंचायत की आय बड़ाने का कार्य भी करेगा।अब सामाजिक कार्यक्रम के लिए समाजजनों को दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। आगे भी समाज की मदद की जाएगी। यात्री शेड का लाभ धूप व वर्षा में यात्रियों को मिलेगा सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत वासीयो ने ब्लॉक प्रमुख का अभार वयक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने गांव के वरिष्ठ सम्मानित लोगो को सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान रजनी रावत, हरगोविंद रावत, अमित कुमार, धर्मेंद्र रावत, शेखर भट्ट, छेत्र पंचायत रानी कोटलिया, निर्मला बोरा, मनोज चनियाल पुष्कर जोशी, दिनेश गुर्रानी, श्याम सिंह बरगली, मोहन सिंह बोहरा, चंदन बर्गली, ललित मोहन शाह, बिशन सिंह रावत, नारायण रावत, कमला बिष्ट, पूनम बोरा, मंजू बोरा, कुंदन जीना, धीरेंद्र जीना,कमल कुल्याल,ग्राम विकास अधिकारी राजदीप वर्मा, ग्राम पंचायत बिना बेनवाल, मोहन सिंह आधिकारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।