उत्तराखण्ड
सैक्टर 56 आशियाना अपार्टमेंट फरीदाबाद हरियाणा मेंअंतरास्ट्रीय सामाजिक ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया,
हरियाणा,,अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने फिर से साबित कर दिया है कि वे हमेशा ही समाज हित में अनेक प्रकार से सबसे पहले आते हैं
अभी कड़ाके की सर्दी हो रही है गरीब लोग बहुत ही परेशान हैं 10/12 लोग कई दिनों से ट्रस्ट की टीम को अपनी सर्दी की बातें बता रहे थे टीम ने सभी लोगों की बातें सुनते हुए उनके लिए कंबल कि व्यस्था कराई गई इसमें डॉ हृदयेश कुमार ने ठंड से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया इस मौके पर लोगों को जहां ठंड के मौसम में बचाव के प्रति सचेत किया गया, वहीं गरीबों, असहायों, निराश्रितों एवं अन्य जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया। जिससे ठंड के मौसम में वे लोग खुद का बचाव कर सकें। कार्यक्रम में आगे भी इस प्रकार के आयोजन करने और दूसरे लोगों से भी इस तरह की सहायता हेतु आगे आने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान 73 लोगों को कंबल दिया गया।
करीब 65 लोग अभी रह गए हैं इनको भी जल्दी से जल्दी कंबल दे दिए जाएंगे ये हमारा नेताओं वाला बादा नहीं है ये अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट का वादा है और कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ी कोई भी सेवा नहीं है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है।
ये हमारा सौभाग्य है कि हमें आप की सेवा के लिए भगवान से प्रेरणा मिली है । आगे इस तरह का कार्यक्रम में हर क्षेत्र में भी आयोजित किया जाएंगे। हर साल वे इस प्रकार के आयोजन कर रहे हैं। जिससे ठंड के मौसम में गरीबों को कुछ हद तक बचाया जा सके। ऐसे गरीब जिनके पास गर्म कपड़े नहीं हैं, उनके लिए ठंड का मौसम आफत बन जाता है। इस तरह के कार्य में सभी को आगे आना चाहिए
ट्रस्ट की सचिव विमलेश देवी ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्य करने से आत्म संतुष्टि मिलती है, ऐसे में हर धनमान व्यक्ति को अपने हैसियत के हिसाब से आगे आना चाहिए, इससे बड़ी सेवा कुछ नहीं हो सकती। ये आयोजन वास्तव में सराहनीय है। जो भी संपन्न लोग हैं, उन्हें इस तरह का प्रोग्राम करना चाहिए, जिससे कुछ हद तक गरीबों की मदद हो सके और उन्हें ठंड से बचाया जा सके।
सतपाल सिंह ने कहा कि आप अगर किसी तरह की सेवा करना चाहते हैं तो अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पास 12A और 80G भी उपलब्ध है अपने लिए तो सभी जीते हैं असली जिंदगी तो सेवा करने में ही है
कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से
डॉ एमपी सिंह, सुबोध कुमार साह, सुनील कुमार जांगड़ा, सतपाल सिंह, वेदवीर, नीरज कुमार, शिव शंकर राय, सुष्मिता भौमिक,प्रियंका और हरिओम सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।