उत्तराखण्ड
खनन माफिया से 30 करोड़ चंदे का हिसाब दें बीजेपी संगठन: हरीश रावत
हल्द्वानी: पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने खनन माफिया से बीजेपी संगठन द्वारा 30 करोड़ रुपये चंदा लेने के आरोप को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस नेता तथा पूर्व भाजपा मंत्री हरक सिंह रावत ने यह दावा किया है कि खनन माफियाओं से दल को 30 करोड़ की रकम लेकर एफडी बनाई गई है, जो भाजपा संगठन को चलाने में उपयोग हो रही है।
हरीश रावत ने कहा कि यह घटना उत्तराखंड की जनता के लिए शर्मनाक और सनसनीखेज है। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने खुद भी स्वीकार किया है कि मंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्होंने हल्द्वानी-रामनगर क्षेत्र से खनन माफियाओं से एक करोड़ रुपये से अधिक चंदा इकट्ठा किया था।
हरीश रावत ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और भाजपा के शीर्ष नेताओं से जनता के सामने आकर इस मामले में साफ जवाब देने की मांग की है ताकि जनता के मन से संदेह दूर हो सके। उन्होंने आग्रह किया कि माननीय न्यायालय को इस मामले का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और उच्च स्तरीय जांच कराकर भ्रष्ट नेताओं पर कड़ी कार्रवाई हो।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने यह भी कहा है कि यदि इस भ्रष्टाचार पर ईडी जैसी एजेंसाएं निष्पक्ष जांच करें तो पूरी भाजपा पार्टी सलाखों के पीछे हो सकती है। उन्होंने खुद को भी इस घोटाले में दोषी मानते हुए जांच की मांग की है।
यह मामला उत्तराखंड में खनन माफिया और दलों के बीच संबंधों की गहरी चौकाने वाली सच्चाई उजागर करता है और राजनीतिक दलों की भूमिका पर सवाल उठाता है।















