Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा महिला मोर्चा ने नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा,

जिलाधिकारी ने SSP को दिए नाबालिग के सुरक्षा के निर्देश, दो काउंसलर भी नियुक्त करने का आदेश

नैनीताल। नगर में नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम संबोधित ज्ञापन सौपते हुवे आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग के साथ ही बालिका की सुरक्षा व्यवस्था की बात कही महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मामले की गंभीरता से अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए एसएसपी को बालिका को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ व जिला प्रोबेशन अधिकारी को दो काउंसलर नियुक्त करने के आदेश भी जारी किए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि घटना की पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के साथ विमला अधिकारी, प्रेमा अधिकारी, प्रगति जैन, रमा भट्ट, रीना मेहरा, आशा आर्या, दीपिका बिनवाल, नीतू जोशी, कविता त्रिपाठी, विमला बिष्ट, मीरा बिष्ट, तुसी साह, राधा खोलिया, सरिता बिष्ट, किरण आर्या, जया हंसी रावत सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page