Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा ने जीएसटी बचत उत्सव एवं सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए बैठक आयोजित,

हल्द्वानी, 22 सितम्बर।
भाजपा संभाग कार्यालय में आज जीएसटी बचत उत्सव और सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत के संदर्भ में एक संगठनात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बिष्ट ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री अजय भट्ट ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत आठ पारंपरिक खेलों का क्षेत्र के हर मंडल में आयोजन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियानों से प्रेरणा लेकर इन खेलों में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराने का आग्रह किया।सांसद अजय भट्ट ने बतया कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म के अंतर्गत आज से पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव सप्ताह प्रारंभ हो रहा है। इस अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापारियों से मिलने और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने एवं कम हुई जीएसटी दरों के लाभ को आम जनता तक पहुंचाने का संदेश देंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से आगामी त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने का आह्वान किया।बैठक के उपरांत सांसद व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक स्थित मुख्य बाजार में व्यापारियों से संपर्क कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और कम जीएसटी दरों के लाभ पहुंचाने का निवेदन किया। व्यापारियों ने मोदी सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे आम ग्राहकों को राहत और व्यापार में वृद्धि का अवसर बताया।कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, नवीन वर्मा, दिनेश आर्या, सुरेश भट्ट, दीपक मेहरा, प्रकाश रावत, प्रदीप जनौटी, महेन्द्र सिंह नेगी, रंजन बर्गली, विनीत अग्रवाल, प्रदीप बिष्ट, विपिन गुप्ता, पंकज कपूर, नवीन भट्ट, मधुकर श्रीत्रिय, नितिन राणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।### भाजपा ने जीएसटी बचत उत्सव एवं सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए बैठक आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page