उत्तराखण्ड
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. की बड़ी कार्रवाईचौकी बैलपड़ाव में उपद्रव और तोड़फोड़ प्रकरण में लापरवाही उजागर, चौकी प्रभारी निलंबित,
नैनीताल, संवाददाता।
दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को पुलिस चौकी बैलपड़ाव में भीड़ द्वारा चौकी परिसर में घुसकर किए गए उपद्रव, चौकी में खड़े वाहन में तोड़फोड़ एवं हिंसात्मक घटनाक्रम के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा समय रहते प्रभावी कार्रवाई न किए जाने तथा मूकदर्शक बने रहने की गंभीर लापरवाही पर एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने उच्च-स्तरीय जांच करवाई।जांच की अंतरिम रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक फिरोज आलम भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्णतः विफल रहे। इसके अलावा कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही बरती गई तथा कानून-व्यवस्था संभालने में कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया।रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी बैलपड़ाव उपनिरीक्षक फिरोज आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि कर्तव्य उल्लंघन एवं लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।















