Connect with us

उत्तराखण्ड

ज्योतिर्मठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरकारी दफ्तर में वाहन लगाने का झांसा देकर ठगी, जयपुर से शातिर आरोपी गिरफ्तार,,

चमोली जिले की ज्योतिर्मठ पुलिस ने वाहन ठगी के एक सुनियोजित मामले में शातिर आरोपी को राजस्थान के जयपुर से दबोच लिया। आरोपी सरकारी कार्यालयों में वाहन लगाने का लालच देकर लोगों को ठगता था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास कई वाहनों के दस्तावेज भी बरामद हुए।शिकायत और ठगी का तरीका
24 नवंबर 2025 को पांडुकेश्वर निवासी रूपेश पंवार ने ज्योतिर्मठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश की ‘बद्री-केदार टूर एंड ट्रैवल्स’ के मालिक ने उनके भाई के नाम पर पंजीकृत इनोवा क्रिस्टा (UK 07 DD 1414) को टिहरी ADM कार्यालय में ₹42,000 मासिक किराए पर लगाने का झूठा वादा किया। आरोपी ने वाहन ज्योतिर्मठ से ले लिया, लेकिन न तो उसे सरकारी दफ्तर में लगाया और न ही लौटाया। एक साल से ज्यादा समय से बहाने बनाकर वादी को गुमराह करता रहा।मुकदमा और पुलिस कार्रवाई
शिकायत पर अपराध संख्या 40/2025 धारा 316(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर डीएसपी मदन सिंह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत के नेतृत्व में विशेष टीम बनी। टीम ने मोबाइल सर्विलांस और सुरागरसी से आरोपी का पीछा किया। मथुरा-वृंदावन में छापे मारे, लेकिन वह फरार था। अंततः जयपुर पहुंचकर घेराबंदी कर 28 वर्षीय प्रवीन सिंह (अمسारी, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल) को गिरफ्तार किया।आरोपी का मॉडस ऑपरेंडी
पूछताछ में प्रवीन ने कबूल किया कि वह भोली-भाली जनता को सरकारी विभागों में वाहन लगाने का लालच देकर गाड़ियां ले लेता। फिर खुद बुकिंग पर चलाकर कमाई करता और पकड़े जाने के डर से वाहन लावारिस छोड़ फरार हो जाता। उसके पास कई अन्य वाहनों की आरसी बरामद हुईं, जो ठगी के सबूत हैं। वह UK 07 DD 1414 को भी खुद सवारी बुकिंग में चला रहा था।पुलिस टीम और एसपी का संदेश
गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
टीम सदस्य:वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद रावतहेड कांस्टेबल सतीश रावतकांस्टेबल आशुतोष तिवारी (SOG)कांस्टेबल राजेंद्र रावत (SOG)एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने कहा, “अपराधी कितना भी चालाक हो, कानून की पकड़ से नहीं बच सकता। जनता के भरोसे से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page