Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल पुलिस ने एक वारन्टी को किया गिरफ्तार,

चंदन सिंह कुल्याल भीमताल 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद में लगातार *वारंटियों की धरपकड़ जारी है।
 जिस क्रम में आज थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना भीमताल से फरार वारन्टी अभियुक्त भीमराम पुत्र श्री धरम राम निवासी खेता ग्वालदम तहसील थराली जिला चमोली उम्र-36 वर्ष  हाल पता निवासी सलडी सम्बन्धित मु0अ0सं0 38/20 फौ0वा0सं0-2094/2020 धारा 51ख आपदा प्रवधन व 3 महामारी अधिनियम को उसके किराये के मकान से दिनांक 12.07.24 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस टीम-उ0नि0 गगनदीप सिंह -का0 परवेज अली

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page