उत्तराखण्ड
नैनीताल में भव्य रूप से मनाई जाएगी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती,
नैनीताल ,,,जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जयंती समारोह की रूपरेखा तय की गई। बैठक में समिति पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को प्रभावी और भव्य बनाने के सुझाव रखे।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पंत जयंती को जिले में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत पंत जी के जीवन दर्शन, साहित्य, सामाजिक योगदान, स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति पर आधारित विविध सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए तहसील, ब्लॉक और शासकीय संस्थाओं समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजन होंगे तथा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि पंत जी की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंग-रोगन और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मल्लीताल स्थित प्रतिमा स्थल पर मंच, बैठने और माल्यार्पण की उचित एवं भव्य व्यवस्था की जाएगी।
स्कूलों और महाविद्यालयों में भाषण, गोष्ठी, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को पंत जी के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डालने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को पर्याप्त बल लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में समिति के मुख्य संयोजक उत्तराखंड गोपाल रावत, संयोजक ललित भट्ट, नैनीताल संयोजक पूरन सिंह मेहरा, रविंद्र कर्नाटक, तारा पांडे और तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।















