Connect with us

उत्तराखण्ड

रावत नगर शिशु मंदिर में भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती मनाई गई,

बिंदुखत्ता, । रावत नगर शिशु मंदिर में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, वशिष्ठ अतिथि पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, हीरा सिंह एवं मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में सांसद प्रतिनिधि श्री खाती ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन देशभक्ति, ईमानदारी और सेवा-भावना का श्रेष्ठ उदाहरण है। पंत जी स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भारत के प्रथम गृहमंत्री रहे। उन्होंने हिंदी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने, राष्ट्र की एकता को मजबूती देने और समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

श्री खाती ने कहा कि उनका जीवन त्याग, परिश्रम और राष्ट्रहित के प्रति समर्पित रहा। उनकी जयंती पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि उनके आदर्शों का अनुसरण कर देश के निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, संयोजक तारा जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत नेगी, दुग्ध संघ निदेशक गोविंद मेहता, विद्यालय प्राचार्य डी.के. दुमका, आदर्श इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह कोरंगा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने श्री खाती को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान सांसद अजय भट्ट जी द्वारा कराया जाएगा.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page