Connect with us

उत्तराखण्ड

वीर चंद सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार एवं होमस्टे योजना के लाभार्थी चयनित,,

नैनीताल, 12 नवंबर 2025।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार नैनीताल में वीर चंद सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन किया गया।बैठक में होमस्टे योजना के अंतर्गत कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से समिति द्वारा 7 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं वीर चंद सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वाहन श्रेणी में 4 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3 को स्वीकृति दी गई तथा गैर-वाहन श्रेणी में प्राप्त 2 आवेदनों को भी स्वीकृति दी गई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि होमस्टे निर्माण के दौरान प्राधिकरण के सभी नियमों का पालन किया जाए तथा पारंपरिक पहाड़ी स्वरूप को बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था को भी अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि सतत पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी चंदा फर्त्याल, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता, जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, जिला विकास प्राधिकरण अधिकारी सुधांशु सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महेश बिश्नोई, एआरटीओ जितेंद्र सिगवान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page