Connect with us

उत्तराखण्ड

विश्व दृष्टि दिवस पर दृष्टिबाधित जनों के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,

हल्द्वानी, 09 अक्टूबर 2025 — राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से कल्याणम भवति समिति, हल्द्वानी में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दृष्टिबाधित व्यक्तियों के सशक्तिकरण, समाज में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने और दृष्टि संबंधी समस्याओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा।कार्यक्रम में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून से डॉ. प्रेमानंद मिश्रा, अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, हल्द्वानी से डॉ. विनीत जोशी तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कपिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संस्था के संरक्षक श्याम सिंह नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया तथा संस्था के उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी दी।मुख्य अतिथियों के विचारडॉ. प्रेमानंद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में दृष्टिबाधित बच्चों के प्रारंभिक हस्तक्षेप (Early Intervention), शिक्षा में समावेशन और सहायक तकनीकों की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, पुनर्वास और रोजगार के अवसरों तक समान पहुंच सुनिश्चित की जानी चाहिए।डॉ. विनीत जोशी ने बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य, समय पर जांच और उपचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों की दृष्टि समस्याओं को प्रारंभिक चरण में ही पहचानें और उचित उपचार कराएं।सुरेश कपिल ने कहा कि कल्याणम भवति समिति जैसी संस्थाएं समाज में प्रेरणास्रोत हैं, जो विशेष जरूरतों वाले बच्चों को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर और आत्मसम्मानी बनाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि दृष्टिबाधित बच्चों के प्रति सहानुभूति के साथ-साथ समान अवसर एवं सम्मान का वातावरण दिया जाए।संचालन और धन्यवाद ज्ञापनकार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका प्रभा बिष्ट द्वारा किया गया। अंत में संस्था की ओर से चाँदनी कफल्टिया ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में दृष्टिबाधित जनों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं।इस अवसर पर समाजसेवी रविंद्र बिष्ट, इंटरनेशनल पैरा एथलीट गंभीर सिंह चौहान, प्रेम सिंह परिहार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page