उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में एटीएस सेंटरों का डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में औचक निरीक्षण, फिटनेस फीस और सुविधाओं का दिया सख्त निर्देश,
हल्द्वानी, 10 सितम्बर: डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा आज हल्दुवानी क्षेत्र के अंतर्गत बेलबाबा, लालपुर (रुद्रपुर), और टनकपुर में स्थित स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने भी भाग लिया। बेलबाबा स्थित एटीएस की जांच एआरटीओ वीके सिंह और तकनीकी अधिकारी अजय गुप्ता ने की। लालपुर-रुद्रपुर के सेंटर का निरीक्षण एआरटीओ मोहित भंडारी एवं तकनीकी अधिकारी संजय कुमार ने किया, जबकि टनकपुर एटीएस का आकलन एआरटीओ सुरेंद्र कुमार एवं संबंधित तकनीकी अधिकारी ने किया।
निरीक्षण में एटीएस संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे फिटनेस के लिए केवल निर्धारित फीस ही लें और वाहन चालकों व स्वामियों को फिटनेस सेंटर पर आवश्यक जनसुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त, सभी केंद्रों को अपने परिसर के अंदर और बाहर फिटनेस फीस और शास्ती सूची चस्पा करने का आदेश दिया गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, किए गए फिटनेस कार्यों का विवरण नियमित रूप से संभागीय परिवहन कार्यालय, हल्द्वानी को उपलब्ध कराने को भी अनिवार्य किया गया।
इस कदम से विभाग का उद्देश्य वाहन फिटनेस प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, साथ ही वाहन चालकों को किसी प्रकार की अनावश्यक वसूली से बचाना है। यह निरीक्षण ऐसे समय में आया है जब कई फिटनेस केंद्रों में फीस और वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं।
इस पूरे निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एटीएस संचालकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यक कारवाई की जाएगी।
यह निरीक्षण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की पहल के तहत नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि वाहन फिटनेस की गुणवत्ता और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
















