Connect with us

उत्तराखण्ड

शहीद सैनिक स्मारक में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

हल्द्वानी , शहीद सम्मान यात्रा समारोह के तहत जनपद के 56 व अल्मोडा जनपद के 03 शहीद सैनिको के परिजनों को अंगवस्त्र व ताम्रपत्र से रामलीला मैदान मे आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, नागरिक आपूर्ति एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी,महापौर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक रामसिह कैडा, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री सुरेश भटट,मेजर जनरल सेनि, इन्द्रसिह बोरा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा शहीद सैनिक स्मारक में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री बंशीधर भगत ने शहीदों को नम्न करते हुये कहा कि देश की रक्षा के लिए उत्तराखण्ड के वीरों ने अपने जीवन का बलिदान कर क्षेत्र व प्रदेश का मान गौरवाविंत किया है। उन्होने कहा देश पर कुर्बान होने को यहां के बच्चे जन्म लिया करते। जहां पसीने की होती है बात-वहां खून देने को तैयार रहते है। उन्होनेे सभी शहीदों को नमन करते हुये वीर नारियों एवं उनके परिजनों के साथ सरकार हमेशा खडी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के नेतृत्व में सैनिक, पूर्व सैनिकों एव उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनायें चलाई जा रही है। उन्होेने कहा कि सैनिकों का सम्मान देश का सम्मान है। देहरादून मे भव्य सैनिक धाम का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए उन्होने सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जनपद नैनीताल में 56 अमर शहीदों सैनिको ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है तथा उनके त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने वीर शहीद सैनिकों के माता-पिता को नमन किया, जिन्होंने ऐसे वीर सैनिकों को जन्म दिया। उन्होने कहा कि सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कई योजनायें संचालित कर रही है तथा राज्य सरकार द्वारा सैनिको के सम्मान में देहरादून में सैन्यधाम बनाया जा रहा है जहां पर शहीद सैनिको के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी ले जायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान में निरंतर कार्य कर रही है तथा देश की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों, अर्द्वसैनिकों के एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जा रही है, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलने वाली पेंशन को चार हजार से बढाकर दस हजार की गयी है इसके साथ ही एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को 50 हजार की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने कहा कि वन रैंक वन पैंशन की मांग केन्द्र सरकार द्वारा पूर्ण कर दी गई है जिसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना सभी लोगो का नैतिक कर्तव्य है।
श्री जोशी ने कहा कि देहरादून गुनियाल गांव में 68 करोड की लागत से भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है। जिसमें म्यूजियम, आडिटोरियम, अमर ज्योति जवान, लाईट एण्ड साउन्ड के साथ ही बाबा हरभजन सिह एवं बाबा जसवन्त सिह का मन्दिर निर्माण भी किया जायेगा। उन्होने कहा प्रदेश के 1734 शहीदों के घर -आंगन की पवित्र मिटटी से सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा सरकार द्वारा उपनल कार्मिकों ंका 7.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्वि की जायेगी। उन्होने कहा कि देहरादून में वार मैमोरियल छात्रावास हेतु 2 करोड की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इसी तरह हल्द्वानी में लामाचौड आम्रपाली कालेज के भूमि चिन्हित कर शीघ्र सैनिक आश्रितों के लिए छात्रावास का निर्माण एवं गांव की सडको एवं विद्यालयों का नाम वहां के शहीद सैनिकों के नाम पर रखने की घोषणा भी की।
स्मारोह में शहीद सिपाही दलीप सिह, सिपाही त्रिलोचन सिह,सिपाही भीम सिह, पाइनर चेतराम,सिपाही धनीराम,सिपाही लक्ष्मी दत्त, हवलदार होशियार सिह, सिपाही नारायण सिह, सिपाही रतन सिह, सुबेदार नेत्रसिह,नायक दरवान सिह, सिपाही ध्यान सिह बसेडा, सिपाही बदर सिह, ला.नायक प्रकाश लाल,गार्डस मैन माधवानन्द, नायक दयाकिशन, सिपाही धनसिह, सिपाही खडक सिह, सिपाही खीम सिह, सिपाही किशनराम, सिपाही बहादुर सिह मटियाली, सिपाही किशोरी लाल, ला.नायक प्रहलाद सिह, मेजर राजेश अधिकारी,ला. नायक चन्दन सिह,सिपाही मोहन चन्द्र जोशी, ना.सू उमेेद सिह, पीटीआर जगदीश चन्द्र, सूबेदार मेजर धर्मसिह, ला.नायक शेखर चन्द्र, सिपाही मोहन सिह, सिपाही शिवराज सिह, सिपाही नन्दकिशोर, मेजर चन्द्रशेखर मिश्रा, सिपाही गोधनसिह, सूबेदार कल्याण सिह, ला.नायक इन्द्रर सिह बर्गली, ना.सूबेदार बलवन्त सिह, सिपाही किरन चन्द्र जोशी, सिपाही रामसिह, ना.सूबेदार गोविन्द सिह, सिपाही जीवन सिह, सिपाही सोहन सिह, सिपाही जगत सिह, हवलदार तिलक चन्द्र, सिपाही मुकेश चन्द्र शर्मा, नायक पवन कुमार पंत, नायक खेम चन्द्र,ला. नायक मोहन नाथ गोस्वामी, पीटीआर धमेन्द्र कुमार,सिपाही मनमोहन बुघानी, सूबदार यमुना प्रसाद पनेरू के साथ ही जनपद अल्मोडा के ले.कर्नल एमसी जोशी, पीटीआर सिपाही महिमन सिह तथा सिपाही दीपक सिह कैडा के परिजनों को समारोह में अंगवस्त्र एवं ताम्रपत्र भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे नुपुर कला केन्द्र हल्द्वानी, जीजीआईसी व सिथिंया कालेज बच्चो ने वन्दना के साथ ही देशभक्ति गीत व नाटक प्रस्तुत किये गये। साथ ही उद्योग केन्द्र द्वारा एमएसएमई व नैनो योजना व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन स्टाल भी लागये गये।
समारोह में सम्बोधि मे.ज.स.नि. इन्दर सिंह बोरा ने कहा कि सैन्यधाम की कल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने की इस परिकल्पना सहाकार करने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है जिससे शहीदो व पूर्व सैनिको का सम्मान बढा है। उन्होने विशेष सेवा मेडल प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि बढाने की मांग रखी।

समारोह में पूर्व दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला, जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी, प्रमोद तोलिया, हरीश भटट, चन्दन बिष्ट, प्रमोद बोरा, चन्द्रप्रकाश तिवारी, विजय मनराल,शान्ति भटट सहित कर्नल सेनि मनोहर सिह चौहान, ले कर्नल सेनि बीडी काण्डपाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टर सेनि आरएस धपोला, मेजर सेनि बीएस रौतेला, कैप्टन सेनि पुष्कर सिह भण्डारी द्वारा संचालन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी,सिटी मजिस्टेट ऋचासिह, एसपी सिटी डा0 जगदीश चन्द्र, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन सहित सैनिक सेवा परिषद व अन्य सैनिक संगठनों के पदाधिकारी व सैनिक, परिजन मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page