उत्तराखण्ड
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय पिथौरागढ़ के सहायक असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव जोशी एवं सहायक अध्यापक भगवती प्रसाद पांडे अनुपस्थित पाए गए।,
पिथौड़गढ़। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एल एस एम के हाल पिथौरागढ़ में मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक कार्मिकों का प्रशिक्षण के दौरान बिना पूर्व सूचना के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय पिथौरागढ़ के सहायक असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव जोशी एवं सहायक अध्यापक भगवती प्रसाद पांडे अनुपस्थित पाए गए।
जिस पर जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने संबंधित आरओ को संबंधित कर्मचारी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित कर्मचारियों को आज ही तत्काल आवंटित स्थल पर पहुंचने के साथ ही संबंधित आर ओ को अपनी उपस्थिति दर्ज करने निर्देश दिए।