उत्तराखण्ड
ग्लोकल यूनिवर्सिटी द्वारा पहली बार आयोजित ” अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन में अरविन्द कुमार को किया सम्मानित,,
शिवालिक की तलहटी में मां शाकुम्भरी देवी, गंगा-यमुना दोआब के मध्य स्थित दिव्य सूफी संत बाबा लालदास जी की पावन तपोस्थली, विश्व प्रसिद्ध काष्ठ नगरी, फलो के राजा आम के लिये विश्व विख्यात, हडप्पा सभ्यता की पहचान, उत्तर प्रदेश की प्रथम विधानसभा व प्रथम लोकसभा, कई मुगलकालीन ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे, महाराजा साह रनवीर के नाम पर स्थापित जनपद सहारनपुर में स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम बार आयोजित ” अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन ” में कुमाऊं विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढेला बोरा के मार्गदर्शन में शोधरत अरविन्द कुमार ‘ मौर्य ‘ को ” शिक्षा रत्न सम्मान 2024 ” से योगगुरु डॉ भरत भूषण जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया l ध्यात्व्य हैं की अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के प्रथम आयोजन का श्रेय स्वामी भरत भूषण जी को प्राप्त हैं l
भारत के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान और मोस्ट प्रोमाइर्जिंग यूनिवर्सिटी इन इण्डिया पुरस्कार से सम्मानित ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ” अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन 2024 ” जिसमें देशभर से 350 से अधिक शैक्षिक विद्वान सम्मिलित हो रहे हैं, ऐसे में अरविन्द कुमार जी का ” शिक्षा रत्न सम्मान 2024 ” सम्मानित होना कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात हैं, प्रयागराज जनपद के सोरॉव तहसील के बरामऊ ग्राम निवासी अरविंद कुमार ” मौर्य ” हिन्दी विभाग, कुमाऊं विश्वविद्यालय में शोधार्थी होने के साथ – साथ युवा साहित्यकार और आलोचक हैं l आपके अनेक कविताएं, शोधपत्र, समीक्षा प्रकाशित हो चुकी हैं इसके साथ ही विभिन्न दैनिक, मासिक तथा द्विमासिक पत्र पत्रिकाएं में आपके संपादकीय तथा अन्य रचनाएँ भी निरंतर प्रकाशित होती रही हैं l श्री अरविन्द कुमार के सम्मानित होने पर हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढेला बोरा, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चन्द्रकला रावत, वरिष्ठ प्रोफेसर शिरीष मौर्य, डॉ शुभा मटियानी, डॉ शशि पांडे व अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की l ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों ने श्री अरविन्द कुमार को अपने गॉव का गौरव बताते हुए कहा की अरविन्द कुमार का यह सम्मान समस्त गॉव का सम्मान हैं और यह हम सभी के लिए गौरव का विषय हैं l
ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा इस सम्मान समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में पद्मश्री योगगुरु डॉ भरत भूषण, उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव परिवहन अखिलेश कुमार मिश्रा ( IAS ) नदीम अख्तर, पद्मश्री डॉ राजेंद्र सक्सेना, पद्मश्री श्री चौधरी सेठपाल जी की उपस्थिति में सम्मान प्रदान किया गया l