उत्तराखण्ड
अरुणोदय होम स्टे को मिला राज्य का सर्वोच्च पर्यटन सम्मान,,
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव पर पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी देहरादून में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में नैनीताल जनपद के भीमताल क्षेत्र के जंगलिया गांव स्थित अरुणोदय होम स्टे को राज्य स्तर पर सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अरुणोदय होम स्टे के संचालक उमंग वासुदेवा को मोमेंटो और 21 हजार रुपए की चेक प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम स्टे योजना ने राज्य में ग्रामीण पर्यटन को नई दिशा दी है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया है।पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तर पर किए गए मूल्यांकन में अरुणोदय होम स्टे को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, अतिथि सत्कार और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सर्वोच्च स्थान दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी होम स्टे संचालकों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य में रोजगार के नए आयाम सृजित हो रहे हैं।इस अवसर पर विधायक खजान दास, विधायक श्रीमती सविता कपूर, बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव अभिषेक रुहेला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।























