उत्तराखण्ड
नैनीताल जनपद के चूनाखानग्राम में प्रथम आईटीएफ एमटी 100 (अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता) के आयोजन की व्यवस्थाएं पूर्ण ।,
नैनीताल जनपद के चूनाखानग्राम में प्रथम आईटीएफ एमटी 100 (अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता)
टूर्नामेंट- जेम्स कार्बेट कप 2024
आयोजन तिथि- 3 से 8 अक्टूबर तक।
आयोजन स्थल- आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव
आज दिनांक 14 सितंबर को उत्तरांचल दीप कार्यालय भोटिया पड़ाव,हल्द्वानी में एक प्रेस वार्ता का सफल आयोजन डाक्टर समीर वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। सचिव,डीटीए, नैनीताल हेम कुमार पांडेय ने आमंत्रित समस्त पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन, इंग्लैंड (लंदन) ने जनपद नैनीताल के चूनाखान, बैलपड़ाव में स्थित फल्ड लाइट से सुसज्जित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी को माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह दिनांक 3 से 8 तक आटीएफ एमटी 100 (आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप) के आयोजन की अनुमति दी है। ज्ञातब्य रहे कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड प्रदेश के कुमांऊ जोन में प्रथम बार किया जा रहा है, इसका बहुत बड़ा श्रेय उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून को भी जाता है। इस भव्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन फेंस स्पोर्टस क्लब द्वारा किया जा रहा है। इस प्रथम आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप 2024 के टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी व चीफ रैफरी है। वार्ता के क्रम में टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी ने प्रतियोगिता के प्रारूप से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व का कोई भी टेनिस खिलाड़ी अपने आयुवर्ग में सिंगल्स व डबल्स इवेंट मे अधिकतम दो में प्रतिभाग कर सकता है व प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी की विश्व स्तर पर रैंकिंग निर्धारित होती है। इस सीनियर टेनिस प्रतियोगिता को 30+,35+,40+,45+,50+,55+, 60+65+,70+व 75+ आयुवर्ग में बांटा गया है व महिला खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकती हैं। समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ विजेता व उपविजेताओ को आकर्षक ट्राफियां भी प्रदान की जाएंगी। निदेशक, आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव, देवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में आप्टिमम टेनिस एकेडेमी में कुल 5 फल्ड लाइट युक्त क्ले कोर्टस हैं, प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को वेलकम किट के साथ ब्रेकफास्ट,लंच, रिफ्रेशमेंट की सुविधा भी निशुल्क एकेडेमी कैंपस के अंदर ही उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि महिला खिलाड़ियों के रहने की व्यव्स्था भी निशुल्क परिसर में की गयी है।डीटीए, नैनीताल के कोषाध्यक्ष रजत कुमार सती ने अवगत कराया कि निश्चित ही इस तरह के आयोजन से स्थानीय क्षेत्र में टेनिस खेल को प्रमोट करने में अत्यधिक मदद मिलेगी। आज की इस प्रेस वार्ता में जिला टेनिस के मुख्य प्रमोटर्स व जिला टेनिस के मुख्य स्तंभ श्री साकेत अग्रवाल जी ,प्रबंधक बीएलएम एकेडेमी मौके पर उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता के अंत में डीटीए, नैनीताल के उपसचिव अमर जगाती ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व वर्तमान सांसद नैनीताल श्री अजय भट्ट जी के कर कमलों से किया जाएगा।