Connect with us

उत्तराखण्ड

आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव को विगत वर्ष टेनिस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु मिला बड़ा पुरस्कार,,

आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव को विगत वर्ष टेनिस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु मिला बड़ा पुरस्कार।
आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 100,चूनाखान बैलपड़ाव (डिस्ट्रिक्ट नैनीताल) को आईटीएफ,कार्यालय लंदन (इंग्लैंड) ने आटीएफ एमटी200 में किया अपग्रेड।
हर्ष का विषय है कि आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव को विगत वर्ष इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, इंग्लैंड (लंदन) ने एमटी 100 प्रतियोगिता अक्टूबर 2024 के आयोजन का दायित्व सोंपा था, जो अत्यंत सफल रहा जिस कारण अब यह प्रतियोगिता अपग्रेड कर दी गई है, यह आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसियेशन, नैनीताल, उत्तराखंड प्रदेश टेनिस एसोसियेशन व स्थानीय टेनिस खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है अब यह प्रतियोगिता आइटीएफ एमटी 200,चूनाखान के नाम से माह अक्टूबर 2025 में खेली जाएगी।
इस महान उपलब्धि का अधिकांश श्रेय आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के निदेशक डी0एस0रावत (सेवानिवृत्त एडिशनल इन्कम टैक्स कमिश्नर) को जाता है है जिनके अथक प्रयासों से आज विश्व स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताएं समय-समय पर चूनाखान (जनपद- नैनीताल) में हो रही हैं। यह एकेडेमी विगत 4-5 वर्षों से निरंतर स्थानीय क्षेत्र में टेनिस को प्रमोट करने का कार्य कर रही है।
फैंस क्लब, डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल परिवार, उत्तराखंड टेनिस एसोसियेशन, देहरादून ने भी समय-समय पर चूनाखान में आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं में टेनिस के प्रमोशन में अपना अमूल्य योगदान दिया है,
इस सार्थक उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के पदाधिकारी सर्व श्री घनश्याम लाल साह (संरक्षक), डा0 समीर वर्मा (अध्यक्ष), विवेक अग्रवाल (व0 उपाध्यक्ष), ललितमोहन जोशी (उपाध्यक्ष), हेम कुमार पांडेय (सचिव), अमर जगाती(उपसचिव), हर्ष गोयल(संयुक्त सचिव), रजत कुमार सती (कोषाध्यक्ष), फैंस क्लब के डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी तथा जनपद के समस्त टेनिस खेल प्रेमियों ने डायरेक्टर डी0एस रावत, आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान को हार्दिक बधाई व आगामी प्रतियोगिता हेतु अपनी शुभ कामनाए दी हैं।
डायरेक्टर डी0एस रावत ने बताया कि टेनिस एकेडेमी में प्रातःकालीन 6 बजे से टेनिस खेल प्रारंभ होता है तथा किसी भी आयुवर्ग के बालक- बालिकाएं या अन्य टेनिस खेल सकते है, जबकि बिगनरस(बालक,बालिकाओ) के लिए प्रशिक्षण की सुविधा भी एकेडेमी में ही उपलब्ध है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page