उत्तराखण्ड
आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप अंडर-14: नैनीताल में प्रतियोगिता का जोरदार आगाज़
चूनाखान, नैनीताल (14 सितंबर)।
आप्टिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान में एशियन टेनिस फेडरेशन कप अंडर-14 बॉयज एंड गर्ल्स प्रतियोगिता के आयोजन का प्रथम दिन वर्षा के कारण प्रभावित रहा। प्रतियोगिता 13 से 19 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन समारोह 15 सितंबर को सायं 5 बजे अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी एवं स्टैग आइकानिक कंपनी के डायरेक्टर श्री राकेश कोहली के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
प्रतियोगिता का संचालन डी०एस० रावत एवं परिवार द्वारा स्व० बी०एस० रावत जी की स्मृति में किया जा रहा है। उत्तराखंड में पहली बार एशियन फेडरेशन कप का आयोजन हुआ है, जिसमें देश-विदेश के 161 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इस आयोजन में जिला टेनिस एशोसियेशन नैनीताल और उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन का सहयोग रहा है।
पहली दिन की स्थिति और मैच परिणाम
क्वालीफाईंग राउंड के मैच सुबह 9 बजे से प्रारंभ होने थे, लेकिन बारिश के कारण प्रतिस्पर्धा में तीन घंटे की देरी हुई।
बालक वर्ग (अंडर-14):
- आरिफ कपूर ने विराज जरवाल को वाक ओवर दिया।
- विभोर श्रीवास्तव ने विराज वशिष्ठ को 6-4, 7-5 से पराजित किया।
- रियान मंकर ने नीरव गुलिया को 6-0, 6-0 से हराया।
- अंश शर्मा ने मिलन शंकर को 6-0, 6-0 से परास्त किया।
प्रतियोगिता के चीफ रेफरी एंटन डिसूजा (मुंबई) के अनुसार, टूर्नामेंट की समस्त स्कोरिंग व ड्रा एटीएफ कजाकिस्तान से लाइव नियंत्रित होती है और वेबसाइट पर उपलब्ध है।15 सितंबर से मुख्य राउंड के मैच खेले जाएंगे और उसी दिन सायं 5 बजे उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें श्री राकेश कोहली मुख्य अतिथि रहेंगे। प्रतियोगिता का संचालन फैंस क्लब मुरादाबाद द्वारा किया जा रहा
















