उत्तराखण्ड
अल्मोडा बाज़ार कमला, लाली हो लाली होसिया,,,
:मेले का विधिवत उद्घाटन के साथ शुरू हुआ उत्तरायणी मेले 23 सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी महोत्सव (घुघुतिया त्यार) पर्वतीय संस्कृति को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने व उसे जीवंत बनाए रखने में सफलता पूर्वक प्रयासरत है। उक्त विचार हल्द्वानी- काठगोदाम नगर महापालिका के महापौर डॉ जोगेंद्र सिंह रौतेला के उत्तरायणी मेले का विधिवत उद्घघाटन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाला हर व्यक्ति पर्वतीय है यही कारण है कि उत्थान मंच ने इस अवधारणा को बनाए रखने में हमेशा ही अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा विगत 40 वर्षों से मनाया जा रहा उत्तरायणी महोत्सव (घुघुतिया त्यार) आज अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। उद्घघाटन समारोह को भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कपूर डब्बू ने संबोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर हुकुम सिंह कुंवर ने भी अपने विचार व्यक्त कहा कि श्री बलवंत सिंह चुफाल ने जो नीव रखी आज वह उसी का परिणाम है।उत्तरेनी मेला अपने पूर्व स्वरूप में आ चुका है जिस प्रकार से मेले में भीड़ उमड़ रही है उससे जहां आयोजकों में उत्साह है वहीं स्टॉल वालों के भी चेहरे खिले हुए हैं सुहावने मौसम का मेले में आकर लोगसना नींबू खाकर आनंद उठा रहे हैं आज संपन्न होने वाली प्रतियोगिताओं में दुल्हनी सजाओ जूनियर वर्ग में प्रतियागिता में बबीता परगाई प्रथम परिधि जैन द्वितीय, मानवी शर्मा तृतीय और अश्वनी फुलारा को सांत्वना। सीनियर वर्ग में गीतांजलि जोशी प्रथम शारदा देवल द्वितीय उन्नति सनवाल तृतीय रहे।लोकगीत जूनियर वर्ग में हर्षवर्धन प्रथम कंचन तिवारी द्वितीय दिव्यांशी जोशी तृतीय रहे।लोक नृत्य जूनियर वर्ग में आनंद एकेडमी प्रथम देवभूमि एकेडमी द्वितीय सुमित एकेडमी तृतीय रहे।आज के स्टार नाइट कलाकार में अमित शर्मा और राकेश जोशी के गानों में दर्शकों में खूब समा बाधा।संचालन मुकेश शर्मा एवम् प्रदीप उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर तिवारी ,भुवन जोशी, देवेंद्र तोलिया ,तिलोक बर्नोली, स्मित तिवारी,ललित बिष्ट ,कमल किशोर ,वीरेंद्र गुप्ता ,महेश शर्मा, पूरन भंडारी ,हेम भट्ट, हेमंत सिंह बगड़वाल, लक्ष्मण सिंह मेहरा ,शोभा बिष्ट, पुष्पा संभल, रत्ना श्रीवास्तव ,मधु सांगली ,विमला सांगली ,कल्पना भंडारी, निर्मला जोशी, नीमा भट्ट ज्योति पाठक ,शशि वर्मा, मोहनी रावत ,अलका टंडन ,राधा रावत ,गीता उप्रेती, चंद्रशेखर पर्गाई ,गोपाल बिष्ट, भोपाल बिष्ट, विपिन बिष्ट, मोहन पाठक, मुन्नी पंत ,तरुण नेगी ,राज राणा ,योगेश अधिकारी ,नीरज जोशी आदि लोग थे अमित शर्मा – रयूडी का बे ल्यछ्लि
के लिखू अपणा हिया का हाल
राकेश जोशी – अल्मोडा बाज़ार कमला, लाली हो लाली होसिया