उत्तराखण्ड
अमर जगाती(नैनीताल) व हेम कुमार पांडेय (हल्द्वानी) लकी डबल्स के विजेता बने।,,
राष्ट्र स्तरीय उत्तराखंड सीनियर्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2023, देहरादून में नैनीताल जनपद के अमर जगाती(नैनीताल) व हेम कुमार पांडेय (हल्द्वानी) लकी डबल्स के विजेता बने।
(9व 10 दिसम्बर 2023) देर रात्रि तक चले राष्ट्र स्तर की यूके ओपन सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट 2023 के लकी डबल्स के फाइनल में हेम कुमार पांडेय (हल्द्वानी) व अमर जगाती(नैनीताल) ने श्री अमन सिंह कोचर(देहरादून) व सुधीर कुमार महरोत्रा(लखनऊ) को रोमांचक मुकाबले में 8-4 से हराया।
अन्य डबल्स फाइनल मुकाबले में 120+ कंबाईंड आयुवर्ग में पवन जैन व राजन बैरी(दोनों दिल्ली) ने हेम चंद निखुरूपा(पिथौरागढ) व कर्नल सुनील पांडेय (देहरादून) को 8-5 से, 105+ कंबाईंड आयुवर्ग में बाबर सईद(अलीगढ़) व पवन जैन (दिल्ली) ने विजेंद्र चौहान(देहरादून) व हेम चंद निखुरूपा (पिथौरागढ) को 8-6 से, 90+ कंबाईंड आयुवर्ग में विजेंद्र सिंह चौहान व लोकेश चुग(दोनों देहरादून) ने संदीप बटाला व बाबर सईद (अलीगढ़) व 75+ कंबाईंड आयुवर्ग में उत्तराखंड के बेहतरीन खिलाड़ी तुषार शर्मा व लोकेश चुग(दोनों देहरादून) ने मोहित फोगाट(हरियाणा) व लोकेश चुग(देहरादून) को दो सीधे सैटों में 6-4,6-3 से पराजित किया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाडियों ने खाने रहने व टेनिस कोर्ट आदि की बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए आयोजक,उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून की भूरि- भूरि प्रशंसा की। विजेताओं व उपविजेताओ को आकर्षक ट्राफियों के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। समापन समारोह के अवसर पर उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून के मुख्य संरक्षक श्री प्रदीप कुमार वालिया, अध्यक्ष श्री एस0 पी0 सिंह, उपाध्यक्ष श्री सुमित गोयल, सेक्रेट्री जनरल श्री विजेंद्र सिंह चौहान, ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री राजीव नेगी जी, दिनेश नागपाल व दर्शक आदि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक निसान व सह प्रायोजक ओम फार्म, इंडियन ट्री, मैकस हेल्थकेयर, डाल्फिन इंस्टीट्यूट थे, जबकि उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति निसान शोरूम, हरिद्वार के निदेशक श्री जे0 के0 गोयल रहे,उद्घाटन अवसर पर यूटीए, देहरादून द्वारा श्री जी0एल0साह वयोवृद्ध टेनिस खिलाड़ी कुमांऊ को सम्मान पट्टिका भेंट की गई।