Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में,,,,,,,नीरज चुफाल

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी मैं उतरायणी कौतिक पूरे सबाब पर
हल्द्वानी,पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी मैं उतरायणी कौतिक अपने पूरे सबाब मैं आ गया है, एक ओर पहाड़ी उत्पादों की बिक्री तो दूसरी ओर पर्वतीय संस्कृति की धूम मची है,आज मंच मैं जलेबी दौड़,चम्मच दौड़,बाली बाल प्रतियोगिता, कुमाऊनी भाषण, आयोजित हुई। जिसमें लोकगीत प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की संपन्न हुई जिसमें प्रथम स्थान अविरल पांडे द्वितीय स्थान कशिश पांडे, तृतीय स्थान आयुष मेहता ने प्राप्त किया इसके अलावा लोक नृत्य सीनियर वर्ग में सुरमई संस्था रुद्रपुर प्रथम स्थान पर अपूणि संस्कृति अपन पहचान द्वितीय स्थान पर ए पी एस स्कूल लामाचौर तृतीय स्थान पर रहे। चम्मच दौड़ बालिका जूनियर वर्गआस्था शाह प्रथम चंद्रिका पांडे द्वितीय नंदिनी तिवारी तृतीय और स्पेशल पुरस्कार प्रतिष्ठा को दिया गया । बालिका सीनियर वर्ग में योगिता तिवारी प्रथम दीपा सुनार द्वितीय उन्नति सनवाल तृतीय स्थान पर रहे ।बालक जूनियर वर्ग में वैभव पाठक प्रथम ,जयवर्धन पांडे द्वितीय ,भावेश शाह तृतीय स्थान पर रहे इसी के साथ चम्मच दौड़ बालक सीनियर वर्ग में कुणाल रावत प्रथम वेद सिंह द्वितीय ,अजय कोठारी तृतीय स्थान पर रहे जलेबी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बालक सब जूनियर वर्ग में विक्की कश्यप ने प्रथम स्थान दक्ष पनेरु ने द्वितीय स्थान लक्ष्य गढ़िया तृतीय स्थान पर रहे । बालक जूनियर वर्ग में विजय कोहली प्रथम स्थान ,राकेश बिष्ट द्वितीय स्थान , चिराग मेहरा तृतीय स्थान , बालक सीनियर वर्ग में वेद सिंह प्रथम स्थान सागर विश्वकर्मा द्वितीय आदित्य कुमार तृतीय रहे। बालिका जूनियर वर्ग में आयुषी आर्य प्रथम तनिष्का जोशी द्वितीय रजिता आर्य तृतीय स्थान पर रहे बालिका सीनियर वर्ग में सिया भंडारी प्रथम दक्षता कपिल द्वितीय स्थान ,दीपिका आर्य तृतीय स्थान पर रहे बालिका ओपन वर्ग में तनुजा
तकवाल प्रथम स्थान ,अंजू रूवाली द्वितीय , मेघा जोशी तृतीय स्थान पर रहे इसके बाद भाषण प्रतियोगिता में उन्नति सनवाल प्रथम स्थान प्रदीप रूवाली द्वितीय स्थान और ध्रुव जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया आज शाम स्टार नाइट के कलाकार गायक नीरज सिंह चुपाल, व ललित गित्यार,अपना जलवा बिखेरेंगे,
अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि सभी का सहयोग मिल रहा है, संस्थापक सदस्य हुकम सिंह कुंवर ने कहा मेले मैं लोगों मैं भारी उत्साह है, उन्होंने कहा पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच व पर्वतीय संस्कृति की रक्षा के लिए हम हमेशा से कृति संकल्प हैं,कुंवर ने कहा कि पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच पर्वतीय समाज की धरोहर है इसे बचाए रखना प्रत्येक पहाड़ी समाज की हैं, उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह चुपाल की सराहना करते हुए कहा कि उनका पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच मैं बड़ा योगदान रहा है उसे भुलाया नही जा सकता,कुंवर ने युवा पीढ़ी का आव्हान करते हुए कहा कि अब नई पीढ़ी को पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच व संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना होगा,संचालन मुकेश चंद शर्मा एवम् प्रदीप उपाध्याय ने किया आज कार्यक्रम को सफल बनाने मैं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉक्टर अनिल डब्बू,हेमंत सिंह बगड़वाल,लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, पूर्व विधायक नवीन दुमका जी, हरेंद्र बोरा, संध्या डालाकोटी , बहादुर सिंह जग्गी,खड़क सिंह बगड़वाल,देवेंद्र तोलिया,त्रिलोक बनौली,ललित बिष्ट, बी डी पाठक,ललित बिष्ट राज्य आंदोलनकारी नीरज पंत,मोहन पाठक,दीवान सिंह खनी, बी डी पाठक शोभा बिष्ट,नीमा भट्ट, जया पाठक,कमल जोशी,मालती उपाध्याय, रत्ना श्रीवास्तव,मधु सांगुडी,पुष्पा संबल, कल्पना भंडारी,स्मित तिवारी,आदि अनेकों लोग सामिल थे i: नीरज चुफाल
अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में
:ललित गित्यार
आज मेरी मनीषा नाराज किले भे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page